Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार

Police Encounter

Police Encounter

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ (Encounter) में एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि तीन अगस्त की रात सराय अकिल क्षेत्र से भैंस चोरी का प्रयास कर भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया था मगर बदमाश पुलिस दल पर फायरिंग करते हुये भाग निकलने में सफल हो गये थे।

उन्होने बताया कि इसी सिलसिले में पुलिस को बीती देर रात सूचना मिली कि फरार बदमाशों के कुछ चरवा क्षेत्र के गुंगवा बाग में छिपे है। सूचना पर सक्रिय पुलिस ने गुंगवा की बाग पर घेराबंदी की कि तो पशु तस्करों की तरफ से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई।

जवाबी फायरिंग में पशु तस्कर फिरोज के पैर में गोली लग गई ‌और वह मौके पर गिर गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बीच उसके साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से देशी तमंचा और कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है ।

Exit mobile version