हमने कई बार ऐसी खबरें सुनी हैं कि मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया। आज हम आपको मोबाइल फोन में ब्लास्ट और उसके बचाव के बारे में बताएंगे। मोबाइल चार्ज करते वक्त आपके मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई होता है।
तो कभी भी लोकल चार्जर से अपना फोन चार्ज मत करें। और कभी भी नकली बैटरी का इस्तेमाल न करें। आप जिस ब्रांड का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, उसी ब्रांड का चार्जर इस्तेमाल करिए।
यूपी के ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे मिनी स्टेडियम : योगी
इसके अलावा कभी भी चार्जर के पिन को गीला न होने दें। अगर कभी ऐसा हो गया है तो पिन के सूख जानें के बाद ही इसे चार्जिंग पर लगाएं।
अगर आपके फोन की बैटरी खराब है तो उसे तुरंत बदलवा दें और हमेशा ऑरिजिनल बैटरी का ही इस्तेमाल करें। फोन को कभी भी 100 फीसद चार्ज न करें। अपने फोन को 80 से 90 फीसदी पर ही चार्जिंग से निकाल लें। वरना आपका फोन ओवरचार्ज हो सकता है और ब्लास्ट होने की संभावना ज्यादा हो सकती है।