Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सावधान : एलोवेरा के इस्तेमाल से हो सकती हैं गंभीर समस्याएं, पढ़िए एक्सपर्ट की राय

aloe vera

aloe vera

जरूरत से ज्यादा एलोवेरा का सेवन व्यक्ति को त्वचा की एलर्जी से लेकर दिल का रोगी तक बना सकता है। इसमें मौजूद लेटेक्स कोलाइटिस, क्रोहन रोग, एपेंडीसिटीस, डायवर्टिकुलोसिस, रक्त स्राव, पेट दर्द, आंतों की बाधा और अल्सर जैसी गंभीर समस्याओं का भी कारण बन सकता है।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा कोष, भारतीय खजाने में कैद इतने डॉलर..

गैस की समस्या-
अगर प गैस की समस्या से जूझ रहे हैं तो एलोवेरा का सेवन न करें। इससे परेशानी बढ़ सकती है।

ब्लड प्रेशर-
एलोवेरा के लगातार सेवन से आपका ब्लड प्रेशर को लो कर सकता है।

दिल के रोगियों के लिए समस्या-
एलोवेरा जूस के लगातार सेवन से शरीर में पोटेशयम कम हो जाता है, जिसकी वजह से दिल की धड़कनें अनियमित होने के साथ साथ कमजोर हो सकती हैं।

अब डिजिटल माध्यमों से होगी कोर्ट की सुनवाई : सीएम योगी

-स्किन एलर्जी
एलोवेरा रस कोसे त्वचा पर दाने या पित्ती, खुजली या सूजी हुई त्वचा, सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द और गले में जलन जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

-डिहाइड्रेशन
कई लोग सुबह उठते ही सेहतमंद बने रहने के साथ अपना वजन कम करने के लिए एलोवेरा जेल पीते हैं।

Exit mobile version