नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। वहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीएम का शुगर लेवल डाउन हो गया। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड की मांग की। जांच एजेंसी ने कहा कि हमें केजरीवाल को हिरासत में ले जाकर पूछताछ करने की इजाजत दी जाए।
हालांकि सीबीआई की मांग का केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि अदालत को केजरीवाल की गिरफ्तारी की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इस केस में कोई मेरिट नहीं है। सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल न्यायिक हिरासत में थे। इसलिए हमने केजरीवाल को अब तक गिरफ्तार नहीं किया था। केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश किया गया। सीबीआई ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता से मंगलवार शाम को तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप ने कहा, आज जब बीजेपी को लगा कि दिल्ली के बेटे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल सकती है तो उन्होंने फिर से फर्जी केस में सीबीआई से CM केजरीवाल को गिरफ्तार करवाने की साजिश रची। बीजेपी की हर साजिश का जवाब दिया जाएगा, जीत आखिर में सत्य की ही होगी।
सीएम (Arvind Kejriwal) ने वापस ली याचिका
सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जमानत पर रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को भी वापस ले लिया है। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि रोज स्थितियां बदल रही हैं। हाई कोर्ट ने रोक जारी रखी है। सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में हम याचिका वापस ले रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि हाई कोर्ट के मुख्य आदेश को चुनौती देंगे और नई याचिका दायर करेंगे।
रामनगरी में बारिश के चलते फिर धंसा रामपथ, कई इलाके हुए जलमग्न
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को हाई कोर्ट के अंतरिम रोक के आदेश के खिलाफ दायर याचिका वापस लेने की मंजूरी दी। वह अब नई याचिका दायर करेंगे।