केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को कथित तौर पर करीब 50 बच्चों (पांच से 16 वर्ष तक की उम्र ) के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी 10 से अधिक सालों से ऐसा कर रहा था।
Central Bureau of Investigation has arrested an accused, resident of District Chitrakoot (Uttar Pradesh) and other unknown persons for their alleged involvement in sexual abuse of children in Banda and Chitrakoot districts
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2020
आरोपी कथित तौर पर वीडियो और फोटोग्राफ की ऑनलाइन बिक्री भी करता था। बच्चों के साथ यौन शोषण की ‘करतूत’ को तीन जिलों चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर में अंजाम दिया गया। आरोपी जूनियर इंजीनियर को बांदा जिले में अरेसट किया गया और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व सांसद जयसिंहराव गायकवाड ने दिया इस्तीफा
तलाशी के दौरान सीबीआई ने आठ मोबाइल फोन, करीब आठ लाख रुपये की नकदी, सैक्स टॉयज, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में चाइल्ड सेक्स एब्यूस मटेरियल बरामद किया है।
आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया है कि इस करतूत को लेकर मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स का लालच देकर बच्चों का मुंह बंद रखता था।