कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum murder case) जिले में घरों में आग लगाकर 12 लोगों को जिंदा जला देने के मामले में मुख्य आरोपी ललन शेख को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ललन शेख मृतक भादू शेख का करीबी सहयोगी था।
बीआई ने उसे शनिवार देर रात गिरफ्तार कर सुबह अदालत में पेश किया। बीरभूम हत्याकांड 21 मार्च, 2022 को हुआ था। बोगतुई गांव का भादू शेख बरशाल ग्राम पंचायत का उप प्रधान था।
Gujrat Election: पीएम मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट, दो घंटे में 4.75 फीसदी मतदान
एनएच-60 पर बोगतुई मोड़ पर हुए विस्फोट में घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भड़की हिंसा में बोगतुई गांव में भादू के प्रतिद्वंद्वी गुट के लोगों के घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी।