Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में सीबीआई ने BSF कमांडेंट को किया गिरफ्तार

CBI

CBI

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले (J&K police recruitment scam) में सीबीआई (CBI) ने बीएसएफ कमांडेंट को गिरफ्तार किया है। CBI ने BSF चिकित्सा में कमांडेंट के पद पर तैनात डॉ करनैल सिंह को अरेस्ट किया है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू के पलौरा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डिवीजन को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है।

सीबीआई 3 अगस्त से इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में CBI ने तमाम पदों के लिए लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों पर बीएसएफ अधिकारियों, सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारियों, एक निजी कोचिंग सेंटर के मालिक, एक निजी बेंगलुरु स्थित फर्म और अन्य सहित 33 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने 27 मार्च, 2022 को जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती की थी। इसके नतीजे 4 जून, 2022 को घोषित किए गए थे।

इतने लाख में हुआ सौदा

सीबीआई ने कहा, ‘जांच से पता चला है कि इच्छुक उम्मीदवारों और उनके परिवारों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र तक पहुंचने के लिए कथित तौर पर 20 से 30 लाख रुपये (लगभग) का भुगतान किया गया था।’ सीबीआई ने इससे पहले जम्मू, श्रीनगर, बेंगलुरु में 30 स्थानों पर तलाशी ली थी।

राज्यपाल से सीएम योगी ने मुलाकात कर पुस्तक भेंट की

अब तक इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी

साथ ही CBI को यह भी पता चला कि कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा से कुछ घंटे पहले उक्त आरोपी के आवास पर प्रश्न पत्र लीक कर दिए थे। आगे यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने सबूतों को नष्ट करने के लिए जानबूझकर सरकारी वाहन की लॉग बुक में हेरफेर की और जांच के दौरान पूरी तरह से टाल-मटोल भी किया। सीबीआई ने इससे पहले जेके पुलिस के एक कांस्टेबल, सीआरपीएफ के अधिकारी, जम्मू-कश्मीर सरकार के शिक्षक सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version