फरीदाबाद। CBI की टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित दो प्रमुख और काफी चर्चित कंपनियों के खिलाफ बैंक से लोन लेकर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आरोपी कंपनी का नाम मेसर्स एसआरएस रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और मेसर्स एसआरएस रियल एस्टेट लिमिटेड है। इन कंपनियों के निवेशक और निदेशक अनिल जिंदल, राजेश सिंग्ला, नानक चंद तयाल, बिशन बंसल, विनोद जिंदल और जितेन्द्र कुमार हैं।
रणदीप सुरजेवाला बोले- भाजपा व मोदी सरकार सत्ता लूटने का कर रही है काम
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, ये करीब 135 करोड़ 15 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। 16 जुलाई को हुई छापेमारी के दौरान सीबीआई के सूत्र ये भी बताते हैं कि कई अन्य बैंकों से जुड़े फर्जीवाड़े से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। जिससे ये भी पता चलता है की कई बैंकों के साथ इन दोनों कंपनियों और उसके निदेशकों ने फर्जीवाड़ा किया है।
इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ करीब 628.31 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया के साथ करीब 223 करोड़ 79 लाख रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ करीब 125 करोड़, एक्सिस बैंक के साथ करीब 55 करोड़ के फर्जीवाड़े का मामला भी जल्द ही सीबीआई के राडार पर आ सकता है।