बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh) की मौत मामले में सीबीआई ने मुंबई की अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई ने इस मामले को बंद करने का अनुरोध किया है।
एक्टर (Sushant Singh) की साल 2020 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मुंबई स्थित फ्लैट से शव बरामद किया गया था। परिवार वालों की मांग के आधार पर सरकार ने केस की जांच सीबीआई को सौंपी थी।
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर (Sushant Singh) की मौत मामले में सीबीआई को कोई अहम क्लू नहीं मिला जिसके बाद उसने मामले को बंद करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
जिस समय यह घटना सामने आई थी उस समय परिवार वालों ने मौत पर कई तरह के सवाल भी खड़े किए थे। पीड़ित परिवार का आरोप था कि सुशांत (Sushant Singh) ने खुद जान नहीं दी है बल्कि इसके पीछे कोई साजिश नजर आ रही है।