कोलकाता। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार पर कोयला तस्करी मामले में कार्रवाई से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बता दें मंगलवार को इस घोटाले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंच गई है। कुछ ही देर में पूछताछ शुरू हो गई है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई के समन का जवाब दिया है। कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था।
संदिग्ध परिस्थितियों में से गायब हुई बच्चियों में एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
सीबीआई अभिषेक के घर पहुंच कर पत्नी से पूछताछ कर रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर से निकल चुकी हैं। वहीं उनके निकलने के कुछ देर बाद अभिषेक के घर सीबीआई भी पहुंच गई। ताजा जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी से पूछताछ शुरू हो गई है ।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचीं और उनकी पत्नी रुजिरा से मुलाकात की। इसके बाद वह अभिषेक की बेटी को लेकर आवास से निकल गईं। उन्होंने सीबीआई को लिखे एक पत्र में कहा कि हालाकि मैं इस कारण से अनभिज्ञ हूं कि मुझे पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है या जांच का विषय क्या है? सीबीआई की एक टीम सोमवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की थी।