नई दिल्ली। केरल सरकार ने भी किसी भी मामले की सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी गई सामान्य सहमति बुधवार को वापस ले ली है। बता दें कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब केरल में भी मामला दर्ज करने से पहले सीबीआई को राज्य सरकार की मंजूरी लेनी होगी। बुधवार को केरल की कैबिनेट में इसका फैसला लिया गया है। इससे पहले ये गैर भाजपा शासित राज्य ऐसा फैसला कर चुके हैं।
Kerala cabinet has decided to revoke general consent for Central Bureau of Investigation (CBI) in the state.
From now on, the probe agency will have to seek prior permission from the Kerala government for registering a case within the state.
— ANI (@ANI) November 4, 2020
टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए कप्तान डेविड वॉर्नर
ऐसा माना जा रहा है कि केरल सरकार लाइफ मिशन हाउसिंग प्रोजेक्ट में सीबीआई की दखल से नाराज थी। जांच के बाद इस परियोजना को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई की जांच को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था।