नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इस केस में तमाम संगीन आरोपों का सामना कर रहीं हैं। रिया ने अपने खिलाफ पटना में दायर एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए याचिका दी थी।
सत्यमेव जयते!
— Parth Sunetra Ajit Pawar (@parthajitpawar) August 19, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए केस की जांच के अधिकार सीबीआई को दे दिए हैं। कोर्ट के इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पौत्र और अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘सत्यमेव जयते’। बता दें कि पार्थ पवार पार्टी लाइन से हटकर इस मामले में चाहते थे कि सीबीआई जांच हो।
सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच CBI को सौंपने पर परिवार ने जताई खुशी
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि नीतीश सरकार ने केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वह सही थी। महाराष्ट्र सरकार को अब जांच में सहयोग करना होगा। मुंबई पुलिस को इस मामले के सारे सबूत सीबीआई को सौंपने होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि बिहार सरकार को इस मामले में जांच का पूरा अधिकार है।
CBI जांच पर बिहार के DGP ने कहा ‘मैं न्यायमूर्ति को प्रणाम करता हूं’
सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वह कानून सम्मत है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हम फैसले को चुनौती देंगे। इस पर कोर्ट ने कहा कि यह 35 पेज का जजमेंट है। पहले आप इसको पढ़िए। हमने हर पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद फैसला सुनाया है।