Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI की रेड, RJD सुप्रीमो और परिवार के खिलाफ दर्ज हुआ एक और केस

lalu yadav

lalu yadav

पटना। केन्द्रीय जांच एजेंसी  (CBI) ने लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि लालू यादव (Lalu Yadav) , उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabadi Devi) और बेटी मीसा भारती (Meesa Bharti) के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है। सीबीआई (CBI) ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है।

दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई।

किस मामले में हो रही छापेमारी ?

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि लालू यादव (Lalu Yadav) केंद्रीय रेल मंत्री थे, तब जॉब के बदले लोगों से जमीन ली गई थी। इसी मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। सीबीआई इसी मामले में लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

27 महीने बाद जेल से बाहर आएं आज़म खान, शिवपाल ने किया स्वागत

2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री थे। जब वे रेल मंत्री थे, जब ऐसे कई मामले सामने आए थे कि जॉब के बदले जमीन दी गई थी।

पटना में भी रेड जारी

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर भी छापेमारी जारी है। आवास के अंदर सीबीआई के अफसर कार्रवाई कर रहे हैं। ये रेड सुबह से जारी है। राजधानी पटना के साथ-साथ गोपालगंज में भी लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav)के पैतृक घर पर छापेमारी की जा रही है।

बेटी मीशा भारती के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी

दिल्ली में लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की बेटी मीशा भारती के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी जारी है। CBI सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव इसी आवास में हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली, पटना और मध्यप्रदेश के भोपाल में भी ये छापेमारी चल रही है।

Exit mobile version