Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBI ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर मणिपुर सरकार के इस अकाउंटेंट के यहां की छापेमारी

CBI (Central Bureau of Investigation) ने मणीपुर सरकार में कार्यरत एक काउंटेंट के यहां छापेमारी की। छापेमारी से पहले सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति रखने को लेकर मामला दर्ज किया था।

इस छापेमारी के दौरान अकाउंटेंट के पास से लगभग 55 लाख रुपए नगद 33 लाख रूपए के जेवरात तथा 139 एटीएम कार्ड बरामद हुए।

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड के मुताबिक विभाग को सूचना मिली थी कि मणिपुर के लेखा अधिकारी महानिदेशक के कार्यालय में तैनात वरिष्ठ अकाउंटेंट कौनजंगबम ने अवैध तरीके से अपनी आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की है। यह भी आरोप है की संपत्ति को अर्जित करने के लिए उक्त अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग भी किया। सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामले की आरंभिक जांच की और इस जांच के दौरान आरंभिक तत्व मिलने के बाद उक्त वरिष्ठ लेखाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान उक्त लेखाधिकारी के ठिकाने से पेंशन देने वाली पेंशन पेमेंट ऑर्डर की 130 बुक्स बरामद हुई, साथ ही 139 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए। इस लेखाधिकारी के विभिन्न ठिकानों पर मारी गई छापेमारी के दौरान लगभग 55 लाख रुपए की नगदी और लगभग 33 लाख रुपए की जेवरात भी बरामद हुए।

Exit mobile version