Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में तीन जनपदों में सीबीआई की छापेमारी

CBI

CBI

रियल इस्टेट कंपनी रोहतास ग्रुप के खिलाफ लगभग 500 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूराे (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर शाम लखनऊ, अयोध्या और गाजीपुर में शुक्रवार को चार स्थानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार एजेंसी ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विवेकखंड इलाके में छापेमारी कर इस मामले से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीबीआई ने लखनऊ स्थित केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर रोहतास ग्रुप के खिलाफ बैंकिंग धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने सक्षम न्यायालय की अनुमति लेकर शुक्रवार देर शाम चार स्थानों पर छापेमारी की। शिकायतकर्ता की तहरीर में सीबीआई को बताया गया कि मेसर्स क्लेरियन टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स रोहतास प्रोजेक्ट्स और उसके निदेशकों ने कुछ अन्य आरोपियों के साथ मिलकर बैंक के 24.82 करोड़ रुपये हड़प लिये।

UPTET पेपर लीक: बीयर के गोदाम में रखे गए थे छपकर आए पर्चे

बैंक ने सीबीआई को बताया था कि रोहतास ग्रुप की सहयोगी कंपनी क्लेरियन टाउनशिप है। क्लेरियन टाउनशिप की संपत्तियों को इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के पास 21.26 करोड़ रुपये में गिरवी रखा था। जिसका बैंक खाता जून 2017 में बट्टेखाते (एनपीए) की श्रेणी में शामिल कर लिया गया था। सीबीआई इस मामले में बैंककर्मियों समेत अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच-पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version