Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीआई ने रिकॉर्ड किए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सिद्धार्थ पिठानी का बयान

शोविक और सिद्धार्थ पिठानी

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे की असली वजह जानने के लिए संदिग्धों और गवाहों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और केशव से 14 घंटे तक पूछताछ की।

रिया चक्रवर्ती ने लगे आरोपों पर दिया जवाब, बोलीं- ‘उसके पैसों पर नहीं गुजारा कर रही थी’

यह पूछताछ मुंबई स्थित डीआरडीओ के गेस्टहाउस में हुई। शौविक के बयान भी रिकॉर्ड किए गए। पिठानी से लगातार सातवें दिन जांच एजेंसी ने पूछताछ की। वहीं, रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। बाद में पूछताछ के लिए इंद्रजीत चक्रवर्ती को मुंबई पुलिस सांताक्रूज स्थित एक्सिस ब्रांच ले गई।

इस बीच, सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रिया ने सुशांत को जहर देकर मार डाला है। उन्होंने कहा, रिया मेरे बेटे सुशांत को लंबे समय से जहर दे रही थी, वह उसकी कातिल है। जांच एजेंसी को उसे और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करना चाहिए।

वहीं, रिया ने एक निजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में ड्रग्स देने की बातों का खंडन करते हुए कहा, यूरोप ट्रिप पर जाते समय सुशांत ने बताया कि उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता है और वह एक दवा लेते हैं। सुशांत ने मुझे बताया था कि दवा का नाम मोडाफिनिल है। फ्लाइट से पहले सुशांत ने वह दवा ली थी, जो उनके पास ही रहती थी।

रिया चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगते हुए कहा, मुझे और मेरे परिवार वालों की जान का खतरा है। रिया की अपील के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पिता को उनके घर के परिसर के बाहर मीडियाकर्मियों से घिरा दिखाया गया है और वीडियो में यह दिख रहा है कि जब उनके पिता आगे बढ़ते हैं तो मीडियाकर्मी बार-बार उन्हें घेर लेते हैं।

सनी लियोनी कोलकाता के कॉलेज की मेरिट लिस्ट टॉपर बनी! एक्ट्रेस ने दिया कुछ यूं रिएक्शन

रिया ने कहा, मेरा परिवार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने वाली अलग-अलग जांच एजेंसियों से सहयोग के लिए घर से बाहर जाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, मेरी और मेरे परिवार की जान को खतरा है। हमने स्थानीय पुलिस थाने को इसकी सूचना दी। कोई मदद नहीं मिली। हमारा परिवार कैसे रहेगा? अभिनेत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर बुनियादी कानून व्यवस्था की पाबंदियां तो होनी चाहिए।

Exit mobile version