Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीआई ने BCIL के महाप्रबंधक के खिलाफ दर्ज की FIR

CBI

CBI

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BCIL) के महाप्रबंधक रमित लाला, सलाहकार मोनिका धवन और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एजेंसी ने उन पर विभिन्न  मंत्रालयों के सोशल मीडिया और वेबसाइट संबंधी कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

प्राथमिकी के मुताबिक, बीईसीआईएल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर्स और कंसल्टेंट्स को कंसल्टेंसी सेवा और समाधान प्रदान करता है। CBI को सूचना मिली थी कि फ्यूजन कॉरपोरेट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक मोनिका धवन ने अपनी बहन चारू खन्ना और कंपनी के निदेशक उसके पिता जेएमपी खन्ना के साथ मिलकर पहले से पूरे हो चुके कामों के बिलों की मंजूरी देने और विभिन्न मंत्रालयों व सरकारी विभागों की विभिन्न निविदाओं (टेंडर) के लिए रमित लाला का पीछा किया।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि एजेंसी को यह भी सूचना मिली कि खन्ना ने न केवल कारोबारी मामलों के प्रबंधन में धवन की मदद की बल्कि लोक सेवकों के साथ रिश्वत के पैसे के लिए बातचीत करने और रिश्वत मांगने वालों को भुगतान करने में भी मदद की। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने लाला सहित अधिकारियों को रिश्वत देकर वर्क ऑर्डर और टेंडर देने और अपनी कंपनी के लंबित बिलों की मंजूरी में तेजी लाने में मदद करने के लिए मिलकर काम किया।

इसके अनुसार, धवन ने हाल ही में लाला से यह सुनिश्चित करने के लिए संपर्क किया कि उनकी कंपनी को जल शक्ति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय से संबंधित आदेश मिले, उनसे आग्रह किया कि वे इन कामों में उनकी इसी तरह मदद करें जैसे उन्होंने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का काम दिलाने में उनकी मदद की थी।

Exit mobile version