नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआइ (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने एम्स से फॉरेंसिक से राय मांगी है। इसलिए अब इस मामले में एम्स की टीम भी फॉरेंसिक जांच करेगी और सीबीआइ की मदद करेगी। एम्स के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उनके नेतृत्व में ही इस मामले की फॉरेंसिक जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है।
अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी करने की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार
डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि सीबीआइ इस मामले से जुड़ी सभी रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एकत्रित कर रही है। सीबीआइ जल्दी ही सभी रिपोर्ट एम्स की फॉरेंसिक टीम को सौंपेगी।
एम्स की फॉरेंसिक टीम यह भी जांच करेगी कि पोस्ममार्टम रिपोर्ट में मौत का जो कारण बताया गया है वह सही है या गलत। इसके अलावा यह भी पता करने की कोशिश करेगी कि यह मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का है या फिर किसी पट्टे से गला दबाया गया।
नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद चीन की निगाह अब बांग्लादेश पर
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआइ कर रही है। सीबीआइ ने केस से संबंधित कुछ लोगों से पूछताछ भी की है।