डिजिटल माध्यम के जरिए नाबालिग बच्चों को अश्लील सामग्री भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ सीबीआई ने शिकंजा कसा है। सीबीआई ने इस मामले को लेकर केस भी दर्ज कर लिया है।
बच्चों के अश्लील वीडियो की खरीद-फरोख्त और शेयर किए जाने पर निगरानी के लिए सीबीआइ में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इसी टीम ने टेलीग्राम एप पर चल रहे धंधे का पर्दाफाश किया। एफआइआर दर्ज करने के बाद सीबीआइ की विशेष टीम ने दिल्ली स्थित आरोपित के घर पर छापा मारा और उसका लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया। आरोपित की गिरफ्तारी के बारे में फिलहाल सीबीआइ कुछ नहीं बता रही है।
यह भी पढ़ें:-हनुमान जी की पूजा करने से बरसती है शनि देव की कृपा, दूर हो जाते हैं दोष
सीबीआइ प्रवक्ता आरके गौड़ के मुताबिक, आरोपित ने टेलीग्राम एप पर तीन अकाउंट और 20 चैनल बना रखे थे। इन पर अन्य अश्लील सामग्री के साथ-साथ बच्चों के अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी अपलोड की जाती थीं। लोगों को इस चैनल से जोड़ने के लिए प्रचार किया जाता था। लेकिन चैनल से जोड़ा तभी जाता था, जब वह 250 रुपये की एंट्री फीस देता था। सीबीआइ के मुताबिक, आरोपित पेटीएम और गूगलपे के अकाउंट में पैसे लेता था। पूरी छानबीन और सटीक जानकारी जुटाने के बाद सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कार्रवाई शुरू की है।