Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह मामले में CBI करेगी जांच, महाराष्ट्र सरकार को मानने होंगे सभी आदेश

Supreme Court

सुशांत केस Supreme Court

सुशांत सिंह मामले में सुप्रीमकोर्ट ने कर दिया है एलान की सीबीआई करेंगी सुशांत सिंह मामले की सारी इंवेस्टिकेशन भी सीबीआई ही करेंगी। महाराष्ट्र सरकार अब सुशांत मामले के केस की जानकारी नही करेंगी। यह बड़ा फैसला आ चुका है सुप्रीमकोर्ट का।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई करेंगी जांच, महाराष्ट्र सरकार को मानने होंगे सभी आदेश

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि वे भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की राह देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले का इंतजार किया जा रहा है। अनिल देशमुख की पार्टी एनसीपी के आला नेता शरद पवार का कहना था कि इस केस में सीबीआई जांच की जाती है उन्हें किसी तरह का कोई ऐतराज नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती की मुंबई पुलिस को एफआईआर ट्रांसफर करने वाली मांग को खारिज कर दिया और बिहार सरकार और सुशांत के परिवार की सीबीआई जांच की मांग को सही ठहराया और उनके पक्ष में फैसला दिया।

दिल्ली मेट्रो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के साथ सुविधा-भत्ते को 50 फीसदी कर रही है कम

इस फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, “भगवान आपका शुक्रिया। आपने हमारी प्रार्थना सुन ली। लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है। सच की ओर पहला कदम है। सीबीआई पर पूरा भरोसा है।

Exit mobile version