Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत मामले में आज CBI रिया चक्रवर्ती से पूछेगी ये सवाल

sushant singh rajput- rhea chakraborty

रिया चक्रवर्ती

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार सबूत जुटाने की कोशिश में जुटी है। इस मामले में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी समेत अभिनेता के स्टाफ के दो सदस्य कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत से पूछताछ की जा रही है। रविवार को दूसरे दिन भी इन तीनों से पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। तीनों के बयान में विरोधाभास होने के बाद सीबीआई की टीम उन्हें लेकर दोबारा सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची। अब खबर है कि सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर सकती है।

मांझी ने लालू परिवार पर जमकर बोला हमला, कहा- 30 अगस्‍त तक खोलेंगे पत्‍ते

आज सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती को समन भेजकर उनसे पूछताछ कर सकती है। सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती को इस केस में मुख्य आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

रिया से क्या जानने की कोशिश करेगी सीबीआई

  1. सुशांत के साथ कैसे रिश्ते थे?
  2. क्या सुशांत डिप्रेशन में थे?
  3. 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर क्यों गई थीं?
  4. क्या सुशांत से झगड़ा हुआ था?
  5. घर से जाने के बाद सुशांत से बातचीत की थी?
  6. आखिरी बार सुशांत को फोन कब किया था?
  7. सुशांत के खाते से पैसे कहां गए?
  8. क्या दोनों शादी करने वाले थे?
  9. सुशांत के परिवार से कैसे रिश्ते थे?
  10. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था?

ईडी से पूछताछ के दौरान ये बात भी सामने आई कि रिया चक्रवर्ती ने इसमें सहयोग नहीं किया। रिया से पूछताछ के दौरान जो सवाल किए जा रहे थे उन्होंने उनमें से किसी भी सवाल का सही से जवाब नहीं दिया था। आधी जानकारियों को लेकर रिया ने कहा कि उन्हें याद नहीं है।

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ का बड़ा बयान

8 जून को रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। सुशांत के कुक नीरज के मुताबिक, रिया उस दिन काफी गुस्से में थीं और उन्होंने अपना सामान पैक करने को कहा था। घर छोड़ने से पहले रिया और उनके भाई शोविक ने डिनर भी नहीं किया था।

Exit mobile version