हाथरस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी नजर बनाए हुए हैं और त्वरित कार्रवाई भी कर रहे हैं। अब इस मामले में सामने आया है कि हाथरस में हुए इस निंदनीय कृत्य की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। सीएम योगी ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दफ्तर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस केस की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं।
Chief Minister Yogi Adityanath orders Central Bureau of Investigation (CBI) probe into the #Hathras case: Chief Minister’s Office (CMO) (File pic) pic.twitter.com/VVvf2M6hRc
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
हाथरस केस : राहुल ने पीड़िता के पिता को बंधाया ढांढस, प्रियंका ने पोंछे मां के आंसू
इससे पहले शनिवार सुबह अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह CBI जांच पर निर्णय लिया हैं।