Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह राजपूत केस की अब CBI करेगी जांच, सुप्रीम कोर्ट को केंद्र ने दी जानकारी

नई दिल्ली। दिवंगत बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)को सौंप दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बिहार सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की थी। केंद्र ने स्वीकार किया और जांच को CBI के हवाले कर दिया।

बता दें बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर सुनवाई हो रही थी। सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने कहा कि अब रिया की सुप्रीम कोर्ट में याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

LIVE : राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी कर रहे हैं पूजा

गौरतलब है कि रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बिहार की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी। अब बिहार में जांच नहीं हो रही। क्योंकि बिहार ने जांच को सीबीआई के पास भेज दिया है। वहीं रिया के वकील श्याम दीवान ने बिहार के केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की। उनका कहना है कि जब मुंबई पुलिस जांच कर रही है तो फिर वही जांच होनी चाहिए। 56 गवाह से पूछताछ हो चुकी है।

दूसरी ओर सुशांत परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि CBI को जल्दी जांच शुरू करना चाहिए। किसी भी आरोपी को कोई सुरक्षा न मिले, क्योंकि सबूत नष्ट होने का खतरा है। पहले ही बहुत देर हो चुकी है।

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार के वकील आर बसंत ने कहा कि हमारी पुलिस जांच कर रही है। इस स्टेज पर सुप्रीम कोर्ट को कोई आदेश नहीं देना चाहिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच ठीक से होनी चाहिए। यहां हर आदमी कि अपनी अलग राय है। यहां सवाल न्यायाधिकार क्षेत्र का है कि कौन एजेंसी जांच करेगी?

Exit mobile version