अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई ने कोर्ट में तीनों आरोपियों की रिमांड के लिए एप्लीकेशन लगाई है। मामले के तीनों आरोपी- आनंद गिरि, आध्या तिवारी और संदीप तिवारी जेल में बंद हैं।
सीबीआई ने तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए दस दिन की पुलिस (सीबीआई) कस्टडी की मांग के लिए एप्लीकेशन लगाई है। इस मामले में कल सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होगी। प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई गई है।
एप्लीकेशन में लिखा गया है कि सीबीआई तीनों को रिमांड पर लेकर डिवाइस/वीडियो बरामद करना चाहती है, जिसके जरिए से ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई थी। डिवाइस बरामद करने के लिए हरिद्वार, प्रयागराज समेत आरोपियों को कई ठिकानों पर लेकर जाना चाहती है।
102 करोड़ की चोरी के का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, भेजा जेल
मौत की जांच के सिलसिले में प्रयागराज पहुंची सीबीआई की टीम ने सीन रीक्रिएट किया है। सीबीआई की टीम रविवार को भी बाघम्बरी मठ पहुंची और वहां पहुंचकर सीन रीक्रिएट किया। इसके लिए सीबीआई ने उस पंखे से महंत नरेंद्र गिरि के वजन के बराबर के बोरे को लटकाया, जिससे उनकी लाश लटकी मिली थी।
इससे पहले मठ पहुंची सीबीआई टीम ने कई लोगों से पूछताछ की है। महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी बलबीर गिरि से भी पूछताछ की गई है। महंत नरेंद्र गिरि ने अपनी वसीयत में बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।
वहीं, एक टीम आश्रम की वीडियोग्राफी भी की। इसके अलावा सीबीआई ने सबसे पहले कमरे का दरवाजा खोलने वाला और लाश उतारने वाले शिष्यों से भी पूछताछ की। इस पूछताछ के आधार पर उसी कमरे में सीन रिक्रिएट किया गया।