Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीएसई 10वीं 12वीं टर्म-2 का जारी हुआ टाइम टेबल, यहाँ देखें

CBSE

CBSE

नई दिल्ली। सीबीएसई ( CBSE )ने 10वीं 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट ( CBSE Term 2 Time Table 2022 ) जारी कर दी है। परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 24 मई को और 12वीं की परीक्षा 15 जून को खत्म होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से होगा। इस बार परीक्षा ( CBSE 10th 12th Term 2 Exam Date Sheet 2022 )  दो शिफ्टों में आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्र cbse.gov.incbseacademic.nic.in पर जाकर अपनी कक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को उनके एडमिट कार्ड उनके स्कूलों द्वारा ही दिए जाएंगे।

CBSE ने जारी किया CTET रिजल्ट, ऐसे करें चेक

परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा। स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। सीबीएसई( CBSE )  10वीं 12वीं टर्म-2 की परीक्षाएं माइनर विषयों के साथ शुरू होंगी। सीबीएसई 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का है।

CBSE ने जारी की 2 टर्म प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट

सीबीएसई ( CBSE ) टर्म-2 डेटशीट 2022 कक्षा 10

अंग्रेजी भाषा और साहित्य: 27 अप्रैल

गृह विज्ञान: 2 मई

गणित स्टैंडर्ट व बेसिक  : 5 मई

संस्कृत – 7 मई

विज्ञान: 10 मई

सामाजिक विज्ञान: 14 मई

हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी: 18 मई

कंप्यूटर एप्लीकेशंस: 23 मई

आईटी – 24 मई

सीबीएसई टर्म-2 12वीं डेटशीट (प्रमुख विषयों की तिथियां)

28 अप्रैल – बायोटेक्नोलॉजी /रिटेल/इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी/फूड न्यूट्रिशन/लाइब्रेरी साइंस

2 मई – हिंदी कोर व इलेक्टिव

4 मई – वेब एप्लीकेशंस / होर्टिकल्चर

6 मई – सोशोलॉजी

7 मई – केमिस्ट्री

10 मई – डिजाइन, फूड प्रोडक्शन

13 मई – इंग्लिश कोर व इलेक्टिव

17 मई – बिजनेस स्टडीज / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

18 मई – ज्योग्राफी

19 मई – फैशन स्टडीज

20 मई- फिजिक्स

21 मई – योग/ एआई

23 मई – अकाउंटेंसी

24 मई – पॉलिटिकल साइंस

25 मई – होम साइंस

26 मई – कोस्ट अकाउंटिंग / शॉर्टहैंड

28 मई – इकोनॉमिक्स

30 मई – बायोलॉजी

31 मई – उर्दू, इंश्योरेंस, मल्टीमीडिया, टेक्सेशन

1 जून – एग्रीकल्चर, बैंकिंग, मास मीडिया

2 जून – फिजिकल एजुकेशन

4 जून – एनसीसी, शॉर्टहैंड इंग्लिश

6 जून – पेंटिंग , कमर्शियल आर्ट

7 जून  – मैथ्स

9 जून – टूरिज्म

10 जून – हिस्ट्री

13 जून – कंप्यूटर साइंस

14 जून – संस्कृत कोर

15 जून – साइकोलॉजी

गौरतलब है कि सीबीएसई ( CBSE ) ने कोरोना के चलते अकादमिक वर्ष 2021-2022 को दो टर्म में बांटा था। सिलेबस को भी दो टर्म के हिस्सों में बांट दिया गया था। टर्म-1 की परीक्षा हो चुकी है और रिजल्ट का इंतजार है। टर्म-2 परीक्षा में हर विषय का पेपर दो घंटे का होगा। इसमें मल्टीपल च्वॉइस और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न होंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा टर्म 2 की डेटशीट जारी किए जाने के बाद अब छात्रों के टर्म 1 के रिजल्ट का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। हालांकि सीबीएसई ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया है कि नतीजे आज (शुक्रवार) घोषित नहीं होंगे।

Exit mobile version