Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBSE 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

CBSE

CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र और स्कूल प्रबंधन अब एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE की ओर से प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और बोर्ड ने इसे डाउनलोड करने को कहा है।

15 फरवरी से होंगे एग्जाम

देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाली हैं। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं की परीक्षा पांच अप्रैल को खत्म होंगी। 10वीं, 12वीं की परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे शुरू और दोपहर 1.30 बजे खत्म होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

>> सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

>> स्कूल लॉग इन पेज पर लॉग इन करें। इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है।

>> यूजर आईडी, सुरक्षा पिन और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।

प्रो. पीके मिश्रा ने AKTU के कुलपति के पद से दिया इस्तीफा, विवि में पाई गई थीं अनियमितता

>> स्कूल छात्रों की कक्षा के अनुसार एक साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

>> एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

>> अब स्कूल प्रिंसिपल द्वारा सिग्नेचर कर वेरिफाइड करने के बाद इन्हें छात्रों को वितरित करें।

Exit mobile version