नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की कम्पार्टमेंट परीक्षा 2020 कल (22/09/2020) से शुरू हो जाएगी। सीबीएसई के आधिकारिक बयान के अनुसार, 10वीं कक्षा के 150198 छात्र और 12वीं कक्षा के 87651 छात्र मंगलवार से शुरू हो रही कम्पार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
हरियाणा में निजी स्कूलों ने कहा- अध्यापकों और छात्रों का भी होना चाहिए कोविड-19 टेस्ट
सीबीएसई 10वीं की कम्पार्टमेंटल परीक्षाएं 22, 23, 25, 26 और 28 सितंबर 2020 को होंगी। वहीं सीबीएसई 12वीं की कम्पार्टमेंटल परीक्षा 22, 23, 24, 25, 26, 28 और 29 सितंबर 2020 को होगी।
इस दौरान थ्यौरी परीक्षाओं के साथ ही प्रक्टिकल परीक्षाएं भी आयोजित कराई जाएंगी। सीबीएसई की प्रक्टिकल पर परीक्षा उन छात्रों के लिए होगी जो किसी विषय के प्रक्टिकल में फेल हुए थे।
राजस्थान ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर की कर दी जारी
CBSE 10वीं, 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा की गाइडलाइन्स:
1- छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में खुद का सैनिटाइजर लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
2- छात्रों को अपना मुंह और नाक मास्क या कपड़े से कवर करके रखना होगा।
3- परीक्षा केंद्र में छात्रों को दो गज की सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना होगा।
4- परीक्षा केंद्र में जारी किए गए दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन करना होगा।
5- प्रवेश पत्र में दिए दिशा-निर्देशों को भी छात्रों को पूर्णत: पालन करना होगा।
6- प्रवेश पत्र और डेट-शीट में दिए गए समय के अनुसार प्रत्येक परीक्षा होगी।