निबंध में हमेशा पैराग्राफ बदलना चाहिए। अनुच्छेद लिखने में पैराग्राफ कभी नहीं बदलें। अक्सर देखा जाता है कि छात्र अनुच्छेद में भी पैराग्राफ बदल देते हैं। यह गलती नहीं करें। विज्ञापन लिखने में संदेश पर अधिक ध्यान देना चाहिए। विज्ञापन को हमेशा बॉक्स में लिखें। इसके लिए अखबार की मदद ले सकते हैं।
विज्ञापन छोटा होना चाहिए। विषय की जानकारी पूरी तरह से दें। उसे अच्छे से सजाएं, जिससे विज्ञापन देखने में सुंदर लगे। यह सलाह हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित सीबीएसई दसवीं के हिन्दी विषय की टेली काउंसिलिंग के दौरान शिक्षिका मधुलिका झा ने विद्यार्थियों को दी। सिलेबस की जानकारी देते हुए शिक्षिका मधुलिका झा ने बताया कि हिन्दी में कई पाठ हटा दिए गए हैं। इस कारण वही चैप्टर पढ़ें जो सिलेबस में हैं।
घर के पास ‘चीते’ को बैठा देखकर अटक गई थी लोगों की सांस, जानें फिर क्या हुआ
बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर को जरूर एक बार पढ़ लें, इससे आपको सही पैटर्न की जानकारी मिलेगी। जो भी पढ़ें उसे लिखकर अभ्यास करें। लिखने का अभ्यास करने से अशुद्धियां कम होंगी। व्याकरण पर विशेष ध्यान दें। अपनी पढ़ाई के साथ पिछले पांच साल के प्रश्न पत्र का अभ्यास करें। इससे काफी लाभ होगा।
हिन्दी के दो कोर्स
शिक्षिका मधुलिका झा ने बताया कि दसवीं में हिन्दी के दो कोर्स होते हैं। किसी स्कूल में कोर्स ए और किसी स्कूल में कोर्स बी चलता है। जिस कोर्स की हिन्दी पढ़ रहे हों, उसी किताब से तैयारी करें। व्याकरण और किताब से कई प्रश्न पूछे जाते हैं।
हिन्दी : कोर्स ए
इन पाठों को हटा दिया गया है
क्षितिज : काव्य खंड
देव, आत्मकथ्य, यह दंतुरित मुस्कान, छाया मत छूना, संगतकार
गद्य खंड: एक कहानी यह भी, स्त्री शिक्षा के विरोधी, कुत्तर्कों का खंडन, नौबतखाने में इबादत, संस्कृति
कृतिका, भाग-दो : एहीं ठैयां झुलनी हेरानी, हो रामा, मै क्यूं लिखता हूं
इन पाठों को हटा दिया गया है
व्याकरण : अलंकार
पद्द खंड: बिहारी – दोहे
महादेवी वर्मा: मधुर-मधुर मेरे दीपक जल
वीरेन डोंगवाल : तोप
रविंद्र नाथ ठाकुर: आत्मत्राण
गद्द खंड: सीताराम सेकरनरिया – डायरी का एक पन्ना, प्रह्लाद अग्रवाल: तीसरी कसम के शिल्पकार, शैलेंद्र, अंतोन चेखव : गिरगिट, रविंद्र केलेकर: पतझड़ में टूटी पत्तियां, गिन्नी का सोना
हिन्दी : कोर्स ए का अंक पैटर्न
कुल अंक – 80 अंक
प्रोजेक्ट वर्क – 20 अंक
अनुच्छेद लेखन – पांच अंक
पत्र लेखन – पांच अंक
विज्ञापन लेखन – पांच अंक
संदेश लेखन – पांच अंक
अपठित काव्यांश एक – पांच अंक
अपठित गद्यांश एक – पांच अंक
व्याकरण – 16 अंक
क्षितिज से गद्य खंड – 14 अंक
क्षितिज से काव्य खंड- 14 अंक
कृतिका – छह अंक
हिन्दी: कोर्स बी का अंक पैटर्न
कुल अंक – 100
सैद्धांतिक परीक्षा – 80 अंक
श्रवण तथा वाचन – दस अंक
परियोजना – दस अंक
अपठित गद्यांश – दस अंक
व्यावहारिक व्याकरण – 16 अंक
स्पर्श पुस्तक (पठित पद्यांश से चार और पठित पद्यांश से दस अंक) – 14 अंक
वर्णनात्मक प्रश्न – 14 अंक
लेखन – 26 अंक (इसमे अनुच्छेद छह, आवेदन पत्र पांच, सूचना पांच, विज्ञापन पांच और लघुकथा पांच अंक का होगा)