नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic. in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे शुक्रवार को ही जारी कर दिए थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर को करेगा जारी
आपको बता दें कि सीबीएसई दसवीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 22 से 28 सितंबर और 12वीं 22 से 29 सितंबर तक आयोजित की गईं थी। सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में इस बार 149726 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल 82903 यानी 56.55% स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं। 12वीं के 87,651 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी।
सीबीएसई 10वीं के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं।