Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBSE 12th और JEE Mains 2021 एग्जाम की तारीखें आपस में टकराई, छात्र परेशान

CBSE Examination

सीबीएसई परीक्षा

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा और जेईई मेन की मई में एक ही दिन परीक्षा है। 12वीं बोर्ड के जीवविज्ञान की परीक्षा जेईई मेन 2021 मई की परीक्षा की एक तिथि 24 मई को हो रही है। ज्ञात हो कि मई में आयोजित होने वाली जेईई मेन 24, 25, 26, 27 व 28 मई को होगी। वहीं, सीबीएसई 12वीं बोर्ड के बायोलॉजी का पेपर भी 24 मई को है।

ऐसे में मैथ व बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र जेईई मेन की परीक्षा में कैसे बैठ पायेंगे। इस कारण जेइइ मेन की तिथि या बोर्ड परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग छात्र कर रहे हैं। वहीं, 29 मई को कंप्यूटर साइंस का पेपर है। ऐसे में परीक्षार्थी किसी दूसरे शहर में जाकर 28 मई को जेईई मेन का एग्जाम देते हैं, तो उन्हें 29 मई के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने में परेशानी हो सकती है।

छात्रों की माने तो कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में भी शामिल होने पर भी संकट है। इस हालात में 24 और 29 मई को आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा छोड़नी पड़ सकती है। ऐसे में छात्र सीबीएसई से 24 मई और 29 मई को आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा की तिथि बदलने की मांग कर रहे हैं या फिर जेईई मेन की तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 2021 में पहली बार जेईई मेन चार बार आयोजित कर रहा है। जेईई मेन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी। छात्र चारों में से किसी भी परीक्षा में एक से अधिक बार बैठ सकते हैं।

जेईई मेन परीक्षा की तिथियां (चारों सेशन)

फरवरी: 23, 24, 25 और 26 फरवरी 2021

मार्च: 15, 16, 17 और 18 मार्च 2021

अप्रैल: 27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021

मई:24, 25, 26, 27 और 28 अप्रैल 2021

सीबीएसई 12वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें

4 मई – इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)

5 मई – टेक्सेशन

8 मई – फिजिकल एजुकेशन

10 मई – इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड

12 मई – बिजनेस स्टडीज

13 मई – फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स

15 मई – रिटेल/ मास मीडिया

17 मई – अकाउंटेसी

18 मई – केमिस्ट्री

19 मई – पॉलिटिकल साइंस

21 मई – संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)

24 मई – बायोलॉजी

25 मई – इकोनॉमिक्स

28 मई – सोशोलॉजी

29 मई – कंप्यूटर साइंस / आईटी

31 मई – हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)

2 जून – ज्योग्राफी

3 जून – वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म

5 मई – साइकोलॉजी

7 जून – गृह विज्ञान

10 जून – हिस्ट्री

11 जून – बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर

Exit mobile version