Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं में सीधा नामांकन की दी अनुमति

पटना| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और 12वीं में सीधा नामांकन की अनुमति दे दी है। जो भी छात्र कोरोना के कारण दूसरे शहर को छोड़ कर गृह शहर में हों, वो अब अपने ही शहर में किसी स्कूल में नामांकन ले सकते हैं। इसके लिए संबंधित छात्र को सात सितंबर तक स्कूल में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद स्कूल द्वारा बोर्ड को भेजा जायेगा।

बिहार में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर से

इसके बाद बोर्ड 30 सितंबर तक नामांकन को एप्रूव करेगा। ज्ञात हो कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में हजारों की संख्या में छात्र देहरादून, विशाखापट्टम, चेन्नई, कोटा, दिल्ली, हैदराबाद आदि शहरों से वापस आ गये थे।  ये छात्र उन शहरों के विभिन्न स्कूल में नामांकित थे और वहीं से 9वीं और 11वीं में किया।

बिहार की बात करें तो इसका फायदा पांच हजार से अधिक छात्रों को मिलेगा। बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि हर दिन सात से आठ छात्र 12वीं में नामांकन के लिए आते हैं। लेकिन अब बोर्ड की अनुमति मिलने से नामांकन हो जायेगा।

कोरोना के कारण जो छात्र गृह जिला में वापस आए हैं, उनका नामांकन सीबीएसई मेडिकल कैटेगरी के ग्राउंड पर करेगा। बोर्ड की मानें तो 10वीं व 12वीं में नामांकन ट्रांसफर और मेडिकल ग्राउंड पर ही होता है। चूंकि कोरोना के कारण छात्र अभी वापस नहीं जा सकते हैं। इस कारण बोर्ड ने मेडिकल कैटेगरी पर 10वीं और 12वीं नामांकन की अनुमति दी है। नामांकन की अनुमति सिर्फ 2021 में बोर्ड देने वाले छात्रों के लिए है।

नीट और जेईई पर छह गैर-भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की याचिका पर आज होगा विचार

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट) 15 अक्टूबर तक भरा जाना है। सात सितंबर से एलओसी भरना शुरू होगा। ऐसे में डायरेक्ट नामांकन लेने वाले छात्रों को मौका मिल जाएगा।

अनुमति

संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) ने कहा, कोरोना के कारण स्कूल छूट गये छात्रों को यह मौका दिया जा रहा है। बहुत से बच्चे कोरोना के कारण अभी तक वापस नहीं जा पाए हैं। ऐसे में छात्र गृह शहर के स्कूल में ही नामांकन 10वीं और 12वीं में ले सकते हैं।

Exit mobile version