लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं की परीक्षा में लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर आई की भव्या श्रीवास्तव और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, सुशांत गोल्फ सिटी की तनिशा मिश्रा ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर राजधानी का मान बढ़ाया।
जबकि 12वीं में स्टडी हॉल स्कूल, विपुल खंड गोमती नगर के पिंजू संजय ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर राजधानी में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लम्बे समय से सीबीएसई (CBSE) 10वीं व 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को दोगुनी खुशी मिली। बोर्ड ने एक साथ शुक्रवार को दोनों रिजल्ट जारी कर दिये है। सुबह पहले 12वीं कक्षा का परिणाम जारी हुआ, उसके बाद करीब दोपहर 2 बजे बोर्ड ने 10वीं कक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया। इससे न केवल छात्र-छात्राएं, बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी काफी उत्साहित दिखे।
CBSE 12th रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, 94.54% छात्राएं पास
10वीं के परिणाम में दूसरे नंबर में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्मी पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड, कैट के शिवांश यादव और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, सुशांत गोल्फ सिटी के आर्यन सिंह आये हैं और तीसरे स्थान पर 99 फीसदी अंकों के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड, कैंट की शिवानी यादव आयी है।
वहीं 12वीं में स्टडी हॉल स्कूल, विपुल खंड गोमती नगर के अंनजय राज गर्ग, द लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, शारदा नगर की अशिका यादव और दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर जी जानकीपुरम् की मैत्री गुप्ता ने 98.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की श्रेया और खुशी तिवारी आयी है। इस अवसर पर स्कूल आए मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी।