Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CBSE

cbse topper

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर द‍िया है। कुल 87.33% स्‍टूडेंट्स कक्षा 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। ऑनलाइन सीबीएसई रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

लड़कियों ने मारी बाजी

जारी रिजल्‍ट में कुल 87।33 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं। यह पिछले वर्ष से 5 प्रतिशत कम है। त्रिवेन्‍द्रम जोन ने 99।91 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। बता दें कि लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है। छात्राओं का रिजल्‍ट छात्रों से 6% बेहतर रहा है। लड़कों का र‍िजल्‍ट जहां 84।67 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कियों का रिजल्‍ट 90।68 प्रतिशत है।

CBSE 10th, 12th रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

Scholarship Scam: हाइजिया का बाबू बन गया करोड़पति, रचा ऐसा खेल की रोजाना होने लगी लाखों की कमाई

स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे।

पासिंग मार्क्स

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं। छात्रों को इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों पेपर्स में पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे। इंटरनल पेपर में क्लास टेस्ट, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट शामिल होते हैं जबकि एक्सटर्नल पेपर में फाइनल बोर्ड एग्जाम शामिल होते हैं।

Exit mobile version