Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान, 4 मई से 10 जून तक चलेगी परीक्षा

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान गुरुवार को केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दिया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा चार मई से 10 जून तक चलेगी। एक मार्च से बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाएं शुरू होंगी। 15 जुलाई को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

भाजपा संगठन में इन तीन चेहरों को मिली नई जिम्मेदारी  

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के तारीखों का बेसब्री से इंतजार था।  सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि परीक्षाएं लिखित माध्यम से ही होंगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहले ही कह दिया था कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले वर्ष फरवरी तक नहीं होंगी।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड में आम तौर पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत जनवरी में हो जाती है और लिखित परीक्षाएं फरवरी के आस-पास होती हैं। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से पैदा हुई स्थिति के चलते पहली बार ऐसा हो रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं मई में आयोजित कराई जा रही हैं और प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में हो रही हैं।

Exit mobile version