Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBSE ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की खबरों का किया खंडन

CBSE

CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना के कारण 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि बोर्ड ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में मीडिया रिपोर्टों का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है जैसा कि मीडिया के कुछ वर्गों में अनुमान लगाया जा रहा है।

बोर्ड ने कहा कि इस मामले में कोई भी निर्णय लिया जाएगा तो आधिकारिक तौर पर जनता को सूचित किया जाएगा।

PM Kisan: यूपी के 2.61 करोड़ किसानों को जारी हुए 5.230 करोड़ रुपए

उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 की स्थिति के बीच 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठ रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की संभावना जताई जा रही है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गत माह 14 अप्रैल को कोरोना परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने एवं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी।

Exit mobile version