पटना| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं 2021 के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एग्जामिनेशन प्रिपरेशन कंटेंट जारी किया है। यह कंटेंट कोरोना काल में घर में रह रहे बोर्ड परीक्षार्थी की तैयारी को लेकर है। इसे नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआई) ने बनाया है।
कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं। ऐसे में घर में रह कर छात्र को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में इस कंटेंट से मदद मिलेगी। सीबीएसई की मानें तो इसमें उन सारे बिंदुओं पर फोकस किया गया है जो परीक्षा की तैयारी में टीचर्स द्वारा किया जाता था। बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर इसमें सवाल और उसका जवाब चैप्टरवार बनाया गया है। इसमें सभी गाइडलाइन दी गई है जो 2021 की बोर्ड परीक्षा में पूछा जायेगा।
देहरादून रीजन की ओर से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का पंजीकरण शुरू
डॉ. विश्वजीत साहा (निदेशक स्किल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, सीबीएसई) ने कहा, इसे कोरोना के चलते तैयार किया गया है। छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। एग्जामिनेशनल प्रिपरेशन कंटेंट से बोर्ड परीक्षार्थी को मदद मिलेगी।