नई दिल्ली| सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। अब 19 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है जबकि पहले यह डेट 4 नवंबर थी। इसके लिए छात्रों को 300 रुपये देंगे होंगे।
अगर कोई छात्र 19 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाता है तो वह विलंब शुल्क (2000 रुपये) के साथ 28 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। कोविड-19 महामारी के कारण स्कूलों व अभिभावकों को आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखकर सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने NEP के तहत टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स कार्यक्रम को दी मंजूरी
दरअसल बोर्ड एक साल पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू करता है, इसलिए वह 9वीं और 11वीं के बच्चों से रजिस्ट्रेशन करवाता है। इससे उसे यह आइडिया लग जाता है कि अगले वर्ष उसे कितने 10वीं और 12वीं के कितने स्टूडेंट्स की परीक्षाएं करवानी हैं।
सीबीएसई ने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि अब इससे आगे डेट नहीं बढ़ेगी इसलिए सभी स्कूल और पेरेंट्स रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।