Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के प्राइवेट छात्रों को दी बड़ी राहत

cbse

बोर्ड परीक्षा 2021

नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10, 12 के प्राइवेट छात्र जो अब तक अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करा पाए उनके लिए बड़ी राहत दी है। सीबीएसई में परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं परीक्षा फॉर्म में सुधार की आखिरी तिथि 10-12-2020 से 14-12-2020 तक कर दी है।

सीबीएसई ने अपने लेटेस्ट नोटिस के माध्यम से बताया कि जैसा कि आप सबको पता है कि बोर्ड परीक्षा 2020-21 के लिए प्राइवेट से पढ़ाई करने वाले छात्रों के परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख (बिना लेट फीस) 11.11.2020 थी वहीं लेट फीस के साथ लास्ट डेट 21-11-2020 थी।

राहुल रॉय के इलाज का खर्च उठा रहे डायरेक्टर ने की मदद की अपील

लेकिन प्राइवेट के कई छात्रों ने सीबीएसई से गुजारिश की परीक्षा फॉर्म में सुधार की अनुमति दी जाए। वहीं कुछ छात्रों ने परीक्षा फॉर्म जमा कराने की तिथि बढ़ाए जाने की भी गुजारिश की।

इसी को देखते हुए सीबीएसई ने आखिरी बार सीबीएसई 10वीं, 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने/फार्म में करेक्शन करने के लिए विंडो एक बार फिर खोल दी है।

Exit mobile version