पटना| सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड 2021 के छात्रों को विषय बदलने का अनुमति दे दी है। छात्र चाहें तो अपना विषय बदल सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल में आवेदन देना होगा। आवेदन सात सितंबर तक स्कूल में जमा कर देना है। इसके बाद स्कूल बोर्ड से अनुमति प्राप्त करेगा। बोर्ड द्वारा विषय बदलाव को लेकर एक फार्मेट भी बनाया गया है। इस फार्मेट को छात्रों को भरना होगा।
IPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा एक और झटका, अब हरभजन सिंह भी आउट
विषय बदलने का मौका छात्रों को दो विषय के लिए मिलेगा। बदलने के साथ जो विषय लेना चाहते हैं इसकी भी जानकारी देनी होगी। स्कूल द्वारा सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय को 14 सितंबर तक भेजना होगा। क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 30 सितंबर तक एप्रूव कर देना है।
सीबीएसई ने वर्ष 2021 की परीक्षा को लेकर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की तिथियां भी जारी कर दी हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 ( CBSE 10th 12th Exams 2021 ) के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। अगर 15 अक्टूबर तक कोई विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाता है तो विलंब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है। इसकी जानकारी तमाम स्कूलों को भेज दी गयी है।
बिहार में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर से
इसके अलावा 12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 150 रुपये प्रति विषय शुल्क अलग से देना होगा। वहीं, दसवीं की बात करें तो अतिरिक्त विषय के लिए तीन सौ रुपये प्रति विषय देना होगा। बोर्ड की मानें तो छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट ले सकते है। इसके लिए 350 रुपये शुल्क देने होंगे।