Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों की मदद के लिए CBSE ने लॉन्च किया ई-परीक्षा पोर्टल

CBSE

सीबीएसई

सीबीएसई ने दसवीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ई-परीक्षा पोर्टल ( CBSE E Pareeksha Portal 2021 ) लांच किया है। इसमें परीक्षा केंद्र सहित तमाम जानकारी उपलब्ध होगी।

बोर्ड की मानें तो इस पोर्टल की मदद से छात्र अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव भी कर सकते हैं। इसके लिए पहले छात्रों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना होगा। हर छात्र को यूजर आईडी दिया जाएगा। छात्र यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के माध्यम से पोर्टल खोल सकेंगे।

कोरोना रिटर्न: लखनऊ विश्वविद्यालय में 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षाएं स्थगित

इस पोर्टल से छात्र परीक्षा संबंधित हर तरह की जानकारी ले सकते हैं और परीक्षा केंद्र तथा प्रायोगिक परीक्षा केंद्र भी बदल सकेंगे। डेटशीट भी यहां देखी जा सकती है। इसके अलावा दसवीं के छात्रों का इंटरनल असेसमेंट और 12वीं के छात्रों के इंटरनल ग्रेड को अपलोड किया जाएगा।

इसके अलावा परीक्षा में उपस्थित छात्रों का रोल नंबर के हिसाब से सूची भी अपलोड किया जाएगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि ई- परीक्षा पोर्टल से छात्रों को काफी सहूलियत होगी।

UP: 11 अप्रैल तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद, 5 अप्रैल से होगी ऑनलाइन पढ़ाई

सीबीएसई ने नौंवी से 12वीं का नया सिलेबस जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा नये शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम में किसी किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। नये सिलेबस को बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। नये सिलेबस में कोई कटौती नहीं की गयी है।

Exit mobile version