Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीएसई पोर्टल ई हरकारा पर सुनेगा स्कूलों की शिकायत

नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों से संवाद और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ई हरकारा पोर्टल बनाया है। स्कूल प्रशासन इसी के माध्यम से अपनी आवश्यकता, संबद्धता और किसी तरह के संवाद सहित तमाम आवश्यक कार्य कर सकेंगे। इसके लिए अब स्कूलों को किसी तरह की ईमेल करने की जरूरत नहीं होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 1 सितंबर से ई हरकारा पोर्टल के जरिए ही स्कूलों की बात सुनी जाएगी।

राजस्थान कांग्रेस ने NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सीबीएसई का कहना है कि स्कूलों से हर तरह के पत्राचार और सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सीबीएसई अब पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रहा है। अब स्कूल इस पोर्टल के माध्यम से अपनी सभी तरह की शिकायतें, आवेदन, सूचनाएं और सुझाव आदि संबंधित विभागों व क्षेत्रीय कार्यालय को भेज सकेंगे।

कोरोना के चलते एमबीबीएस के नए सत्र में 80 घंटे की पढ़ाई होगी अनिवार्य

राजधानी के माउंट आबू पब्लिक स्कूल, रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने बताया कि यह एक स्वागत योग्य कदम है। जिस तरह से हम लोग डिजिटल इंडिया की तरफ जा रहे हैं, यह उस दिशा में किया गया बेहतरीन कदम है। सीबीएसर्इ की गवर्निंग बॉडी की सदस्य ज्योति अरोड़ा बताती हैं कि पहले यह दिक्कत आती थी कि किसी जरूरत के लिए किस विभाग को लिखें, लेकिन अब संबंधित विभाग को इस पोर्टल के माध्यम से सूचना चली जाएगी।

Exit mobile version