नई दिल्ली। CBSE ने कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स सीबीएसई की बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में असफल हो गए हैं और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे परीक्षा की तारीख देख सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov।in/cbsenew/cbse.html पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
सभी विषयों की जानकारी यहां दी गई है। सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होने जा रही है। 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी और 29 अगस्त तक चलेगी। दोनों परीक्षाओं की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment Exam) की टाइमिंग
सीबीएसई कंपार्टमेंट (Compartment Exam) की परीक्षाएं पहली पाली में आयोजित की जाएगी। एग्जाम सुबह सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक (2 घंटे की ) होगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षाएं कोरोना के नियमों के तहत आयोजित की जाएगी। परीक्षा में मास्क अनिवार्य होगा। सीबीएसई कक्षा 10, 12 का परिणाम 22 जुलाई, 2022 को घोषित किया गया था। कक्षा 12वीं का रिजल्ट 92.71% और कक्षा 10 का रिजल्ट 94.40% रहा था। सरकारी नौकरी की सीधी भर्ती की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
UP BEd JEE रिजल्ट जारी, प्रयागराज की रागिनी यादव ने किया टॉप
सीबीएसई कंपार्टमेंट (Compartment Exam) की परीक्षा केवल वैसे स्टूडेंट्स ही दे सकते हैं, जो एक या दो विषयों में फेल हुए हैं। सीबीएसई ने इस साल कोरोना के कारण दो बार परीक्षा ली थी। 50 प्रतिशत सिलेबस पर पहले टर्म में परीक्षा ली थी। वहीं 50 प्रतिशत दूसरे टर्म में ली थी। लेकिन अगले साल से ये परीक्षाएं एक बार ही होगी। सीबीएसई ने नए साल से परीक्षा के लिए नया सिलेबस भी जारी किया गया था।