Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CBSE Result: आयुषी चौहान ने बढ़ाया लखनऊ का मान, 98.6 प्रतिशत अंक के साथ बनीं टॉपर

Ayushi Chauhan

Ayushi Chauhan

लखनऊ। CBSE  ने शुक्रवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। इस वर्ष 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में करीब छह प्रतिशत बेहतर रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का प्रतिशत 84.67 फीसदी है। शहर में एलपीएस की आयुषी चौहान (Ayushi Chauhan) ने 98.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर मान बढ़ाया है। उन्हें तीन विषयो में  100-100 अंक मिले हैं। इनमें इकोनॉमिक्स में 100, लाइब्रेरी साइंस में 100 और भूगोल में 100 अंक हासिल किए हैं। वह आईएएस बनकर देशसेवा करना चाहती हैं। उनके अलावा नवयुग रेडियन्स की नीलांजना मित्रा ने (98.2%), दिलप्रीत सिंह (97.8%), अर्जिता सिंह (97.6%) संग कई मेधावियों ने शहर का मान बढ़ाया है।

CBSE के परीक्षा परिणामों में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने सफलता का परचम लहराकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। 12वीं में बेटियों का दबदबा रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सेक्टर-“14” इंद्रानगर शाखा में एकत्र हुए सभी मेधावियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, डायरेक्टर निर्मल टंडन व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जयपाल सिंह ने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसे स्टूडेंट्स व टीचर्स की मेहनत का परिणाम बताया। 12वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1575 स्टूडेंस शामिल हुए और 240 मेधावियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया।

CBSE कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित, 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण

चिनहट शाखा के छात्र रोहित कुमार ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा सिद्धी गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और सेक्टर 14 विकासनगर शाखा के छात्र श्रेष्ठ रस्तोगी व सेक्टर 3 विकासनगर शाखा के छात्र कुणाल पाण्डेय ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया।

97.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली आरएलबी “सी” ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा सिद्धी गुप्ता आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। सिद्धी के पिता राजकुमार गुप्ता बिजनेस मैन है और माँ रंजना गृहणी हैं।

Exit mobile version