Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीबीएसई के छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के इंतजार में

पटना| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 29 हजार तीन विद्यार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के इंतजार में हैं। जब तक कंपार्टमेंटल परीक्षा नहीं होगा, ये 11वीं में नामांकन नहीं ले पायेंगे। अब ऐसे में इन छात्रों के पास इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसमें 12वीं 17 हजार 700 और दसवीं में 11 हजार 303 विद्यार्थी शामिल हैं। ज्ञात हो कि हर साल बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाती थी। एक महीने के अंदर कंपार्टमेंटल परीक्षा ले ली जाती थी और एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट भी मिल जाता था। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण इस परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गयी है। सीबीएसई ने इसकी जानकारी छात्रों को पहले ही दे दर है। सीबीएसई के साथ आईसीएसई ने भी छात्रों को सप्लीमेंट्री एग्जाम जनवरी 2021 में लेने की सूचना दी है।

10 अगस्त को होने वाली बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा स्थगित

छात्र पंकज कुमार ने बताया कि एक अंक से फिजिक्स में कंपार्ट लग गया है। अब जब तक कंपार्टमेंटल नहीं दे देता हूं, 11वीं में नामांकन नहीं ले पाऊंगा। वहीं आकृति शर्मा ने बताया कि केमेस्ट्री में दो अंक से कंपार्ट लग गया है। एक और दो अंक से कंपार्टमेंट लगने से छात्र आगे की पढ़ाई के लिए नामांकन नहीं कर पा रहे हैं।

पूरे बिहार की बात करें तो कंपार्टमेंटल परीक्षा देने में प्रदेश के दो सौ स्कूल के छात्र शामिल हैं। इन सभी स्कूलों में पांच से छह विद्यार्थी का कंपार्ट लग गया है। अब ऐसे में अपने स्कूल वाले भी छात्र का नामांकन 11वीं में नहीं ले पायेंगे।

सीबीएसई की मानें तो 12वीं में एक मुख्य विषय में असफल छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होते है। वहीं दसवी में दो विषय में असफल को कंपार्टमेंटल देने की अनुमति है।

जूनियर हाईस्कूलों में 5000 शिक्षकों के पदों पर होंगी भर्तियां

फिगर में कंपार्टमेंटल देने वाले छात्र

बिहार 10वीं बोर्ड
12वीं बोर्ड
Exit mobile version