नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में का था कि सीबीएसई 12वीं क्लास के नतीजे 10 अक्टूबर से पहले जारी हो जाएंगे।
दरअसल सीबीएसई 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आवेदन करना होगा, इसलिए सीबीएसई अब जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है।
आज से शुरू हुई जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा
आपको बता दें कि यूजीसी की दाखिला प्रक्रिया भी 31 अक्टूबर तक समाप्त होगी। प्रोविजनल एडमिशन आखिरी तारीख के बाद भी जारी रहेंगे।
दरअसल कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे 2 लाख स्टूडेंट्स ने कोर्ट से निवेदन किया था कि कोर्ट यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा के नतीजे जल्दी जारी हों जिससे उन्हें इस साल कॉलेजों में एडमिशन मिल जाए।