नई दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) वर्चुअली शिक्षक अवॉर्ड समारोह का बुधवार 9 सितंबर को आयोजन करेगा। दिल्ली के शास्त्री भवन के काफ्रेंस कमरे से विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर पर दोपहर 1 बजे से इसका प्रसारण किया जाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीबीएसई शिक्षक अवॉर्ड 2019-20 समारोह 9 सितंबर को 1 बजे वर्चुअली आयोजित किया जाएगा।
फिच रेटिंग्स : 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान
सीबीएसई के सभी स्कूलों के शिक्षक और स्टाफ वर्चुअली इस समारोह में भाग ले सकते हैं। आपको बता दें कि देशभर में सीबीएसई 39 शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को सम्मानित करेगी। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जा रहा है।
NCB किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती को कर सकती है गिरफ्तार
सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि होंगे। वे ही सभी शिक्षकों को अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। अवॉर्ड पाने वाले शिक्षकों पर एक शार्ट फिल्म भी इस वर्चुअल समारोह में दिखाई जाएगी। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर अवॉर्ड सेरेमनी देखी जा सकती है।