लखनऊ। CBSE मैनेजर एसोसिएशन यूपी केअध्यक्ष श्याम पचौरी ने कहा कि हमारी सरकार से अपील है कि पांच महीने से स्कूल की फीस नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हम केवल शिक्षा शुल्क की मांग कर रहे हैं। ताकि हम अपने अध्यापकों को वेतन दे सकें। जो फीस दे सकते हैं कम से कम वह तो फीस दें।
हमने 6 महीने की अतिरिक्त फीस लगभग 10 हज़ार करोड़ माफ की है। हमारी सक्षम परिवारों से अपील है कि कम से कम शिक्षा शुल्क तो दें। अगर ऐसा नहीं हो सकता तो सरकार से निवेदन है कि शिक्षा शुल्क का केवल आधा हमारे कर्मियों और शिक्षकों को प्रदान करें: यूपी प्रवक्ता CBSE स्कूल मैनेजर एसोसिएशन https://t.co/lZzKotZsvr pic.twitter.com/1asf5cMvp2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2020
CBSE स्कूल मैनेजर एसोसिएशन यूपी के प्रवक्ता ने बताया कि हमने 6 महीने की अतिरिक्त फीस लगभग 10 हज़ार करोड़ माफ की है। उन्होंने कहा कि हमारी सक्षम परिवारों से अपील है कि कम से कम शिक्षा शुल्क तो दें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हो सकता तो सरकार से निवेदन है कि शिक्षा शुल्क का केवल आधा हमारे कर्मियों और शिक्षकों को प्रदान करें।
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह प्रेस कांफ्रेंस आज, तीनों बहने रहेंगी मौजूद