पटना| सीबीएसई अब 45 साल तक का डुप्लीटकेट अंक पत्र या प्रमाण पत्र देगा। इसके लिए बोर्ड ने जोन वाइज व्यवस्था की है। अगर किसी छात्र को 1975 का प्रमाण पत्र या अंक पत्र निकलवाना हो तो वो निकलवा सकता है। छात्र अपने ही क्षेत्रीय कार्यालय से अंक पत्र या प्रमाण पत्र निकलवा सकते हैं।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी
पटना जोन के बिहार और झारखंड की बात करें तो 1975 से 2000 तक के पास छात्रों को अगर प्रमाण पत्र चाहिए तो उन्हें अजमेर जोन में आवेदन देना होगा। वहीं 2001 से 2010 तक के छात्रों को इलाहाबाद जोन में आवेदन करना होगा। पटना जोनल कार्यालय में 2011 से अब तक का प्रमाण पत्र मिल पायेगा। सीबीएसई केपरीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए अब 1975 से अब तक का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। छात्रों के आग्रह पर बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।
एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन
ऐसे करें आवेदन
- अंक पत्र : बोर्ड वेबसाइट पर स्कूल का नाम, रोल नंबर आदि के साथ आवेदन
- पासिंग सर्टिफिकेट : बोर्ड वेबसाइट पर फार्मेट। उसे भरना होगा। स्कूल प्राचार्य से अटेस्टेड आवेदन भी। किसी अखबार में प्रकाशित भी होना चाहिए।
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट : यह सर्टिफिकेट उन छात्रों को मिलेगा जो आगे की पढ़ाई अब करना चाहते हैं
- औपबंधिक प्रमाण पत्र: सिर्फ प्राइवेट कैंडिटेंड को मिलेगा। जिन छात्रों ने नियमित छात्र के रूप में परीक्षा पास की है, उन्हें उसके स्कूल से मिलेगा।