Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतिम सफर पर CDS बिपिन रावत, 17 तोपों की दी जाएगी सलामी

Uttarakhand Gaurav Puraskar

bipin rawat

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास से बरार स्क्वायर श्मशान घाट ले जाया जा रहा है।

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम 7:15 बजे किया जाएगा। दिल्ली में कामराज मार्ग स्थित उनके आधिकारिक निवास से दिल्ली कैंट के लिए उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इससे पहले, जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

प्रोटोकॉल के मुताबिक, जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी और इस दौरान 800 मिलिट्री पर्सनल मौजूद रहेंगे। जनरल रावत की यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स उनके अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था संभाल रही है।

Exit mobile version