Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत-पाक के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया ऐलान

Ceasefire between India and Pakistan

Ceasefire between India and Pakistan

नई दिल्ली। भारतीय सेना की ओर से दिए जा रहे मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है। शनिवार शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (Ceasefire) हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एलान के बाद ​विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बयान आया है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई (Ceasefire) बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। भारत ऐसा करना जारी रखेगा।

वहीं, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान तुरंत युद्धविराम (Ceasefire) के लिए तैयार हो गए हैं। सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि, अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात तक चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को कॉमन सेंस और महान बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करने के लिए बधाई।

Exit mobile version